Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThousands of Firearm License Applications Pending in Prayagraj District Administration

शस्त्र लाइसेंस के हजारों आवेदन हैं डंप

Prayagraj News - प्रयागराज जिले में शस्त्र लाइसेंस के हजारों आवेदन लंबे समय से रुके हुए हैं। महाकुम्भ के दौरान अधिकारियों की व्यस्तता के कारण इन पर विचार नहीं हो सका। अब महाकुम्भ खत्म होने के बाद, सभी आवेदन की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 March 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
शस्त्र लाइसेंस के हजारों आवेदन हैं डंप

जिला प्रशासन के शस्त्र अनुभाग में लाइसेंस के हजारों आवेदन लंबे समय से डंप पड़े हैं। प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान अफसरों की व्यवस्तता के कारण लंबे समय से इन आवेदनों पर विचार नहीं हो सका है। अब महाकुम्भ बीत गया है, अफसरों ने सभी फाइलों को तलब किया है। जो आवेदन निस्तारित करने योग्य हैं, उन्हें अभी निस्तारित किया जाएगा, जबकि पुराने आवेदनों को पुलिस थानों को वापस भेजा जाएगा। जिले में इस वक्त 42 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक हैं। पिछले छह महीनों से सभी अफसर महाकुम्भ की तैयारियों में व्यस्त थे। इस दौरान लगभग तीन हजार आवेदन आए, जिन पर विचार नहीं हो सका। अब जबकि महाकुम्भ बीत गया है तो सभी आवेदनों को तलब किया गया है, जिससे उनकी स्थिति पर विचार किया जा सके। अफसरों का कहना है कि नियमानुसार छह महीने के भीतर आवेदन का निस्तारण करना होता है। अब सभी को देखा जाएगा, अगर निस्तारित करने वाली स्थिति होगी तो निस्तारण होगा, नहीं तो वापस थानों को भेजा जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह का कहना है कि यहां पर बहुत कम आवेदन बचे हैं। अधिकांश का निस्तारण किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।