Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजThird Kumbh Conclave 2024 Scheduled in Prayagraj Key Discussions Held

कुम्भ कॉन्क्लेव की सफलता को किया मंथन

प्रयागराज में एमएनएनआईटी के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन हब में तृतीय कुम्भ कॉन्क्लेव 2024 के लिए बैठक हुई। उपचुनाव के कारण कार्यक्रम की तारीख 25-27 नवंबर तय की गई। इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 Oct 2024 09:44 PM
share Share

प्रयागराज। एमएनएनआईटी के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन हब कार्यालय में तृतीय कुम्भ कॉन्क्लेव 2024 को लेकर सोमवार को बैठक हुई। उपचुनाव के कारण 25 से 27 अक्तूबर की बजाय 25 से 27 नवंबर तक प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में इंडिया थिंक काउंसिल के निदेशक सौरभ पांडे ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा तथा विचार विमर्श किया। हब के निदेशक प्रो. रविप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से विशिष्ट अतिथि, विद्वान और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू एवं कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में प्रो. पीतम सिंह, प्रमोद कुमार द्विवेदी, विकास श्रीवास्तव, डॉ. आरए मिश्रा, डॉ. संजय सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें