कुम्भ कॉन्क्लेव की सफलता को किया मंथन
प्रयागराज में एमएनएनआईटी के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन हब में तृतीय कुम्भ कॉन्क्लेव 2024 के लिए बैठक हुई। उपचुनाव के कारण कार्यक्रम की तारीख 25-27 नवंबर तय की गई। इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और...
प्रयागराज। एमएनएनआईटी के इनोवेशन एवं इन्क्यूबेशन हब कार्यालय में तृतीय कुम्भ कॉन्क्लेव 2024 को लेकर सोमवार को बैठक हुई। उपचुनाव के कारण 25 से 27 अक्तूबर की बजाय 25 से 27 नवंबर तक प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में इंडिया थिंक काउंसिल के निदेशक सौरभ पांडे ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा तथा विचार विमर्श किया। हब के निदेशक प्रो. रविप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से विशिष्ट अतिथि, विद्वान और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू एवं कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में प्रो. पीतम सिंह, प्रमोद कुमार द्विवेदी, विकास श्रीवास्तव, डॉ. आरए मिश्रा, डॉ. संजय सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।