पानी मांगने के बहाने उचक्कों ने उड़ाए एक लाख
Prayagraj News - औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेन्दौ गांव में दो शातिर चोरों ने एक लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया। पीड़ित राजाराम श्रीवास्तव ने सोमवार को एसबीआई से पैसे निकाले और घर लौटते समय पानी पीने के बहाने चोरों ने...

औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेन्दौ गांव में दो शातिर घर के बाहर से एक लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बेन्दौ गांव में रहने वाले राजाराम श्रीवास्तव सोमवार दोपहर 1:30 बजे रामपुर बाजार स्थित एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये की निकासी की। रुपये काले रंग के झोले में रखकर घर पहुंचे। बाइक खड़ी कर रहे थे तभी एक अपाची बाइक पर सवार दो शातिर पहुंचे और उनसे बोले कि प्यास लगी है, पानी पिला दीजिए। राजा राम रुपयों से भरा झोला बाइक की हैंडल पर ही छोड़कर अंदर पानी लेने चले गए।
बाइक सवार दोनों शातिर रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।