ठेकेदार के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Prayagraj News - मेरापुर में ठेकेदार रमेश कथोरिया के घर में चोरों ने ताला तोड़कर 90 हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर चुरा लिए। ठेकेदार परिवार के साथ दिल्ली में थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। अतरसुइया पुलिस मामले की...
शहर के मीरापुर इलाके में ठेकेदार के घर का ताला तोड़कर चोर 90 हजार रुपये नकदी समेत लाखों का जेवर उठा ले गए। ठेकेदार परिवार के साथ दिल्ली एक पारिवारिक समारोह में गए थे। घर में ताला बंद था। चोरों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अतरसुइया पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। मीरापुर में नेहरूनगर की पंजाबी कॉलोनी निवासी रमेश कथोरिया एमईएम में ठेकेदारी करते हैं। वह 25 अक्तूबर की रात वह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित दिल्ली गए थे। 27 की सुबह नौकरानी ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी तो वह सन्न रह गए। उन्होंने अपने परिचितों को सूचना दी। खबर पाकर अतरसुइया पुलिस पहुंची। अगले दिन वह घर पहुंचे तो अतरसुइया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। रमेश के मुताबिक, चोर तीन की संख्या में थे और मुंह में गमछा बांधे थे। चोर घर में रखे 90 हजार रुपये और लगभग दस लाख सोने चांदी के जेवर उठा ले गए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरेां की तलाश में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।