Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThieves Flee from Shantipuram Colony After Spotting Security Guard
शांतिपुरम कॉलोनी में पहरेदारी देख भागे चोर
Prayagraj News - शांतिपुरम कॉलोनी में चोरों ने सुरक्षा गार्ड की तैनाती देख कर भागने का फैसला किया। CCTV कैमरे में उनकी गतिविधियां कैद हुईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कॉलोनी के निवासियों ने हाल ही में बढ़ती चोरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 07:38 PM

शांतिपुरम कॉलोनी में वारदात करने आए चोर सुरक्षा गार्ड की तैनाती देख औजार छोड़कर भाग निकले। चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। शांतिपुरम कॉलोनी में पिछले दिनों लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं पर यहां के निवासियों ने चंदा एकत्र कर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की है। कॉलोनी के लोग खुद भी टोली बनाकर पहरेदारी कर रहे हैं। शनिवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक चोर वारदात करने कॉलोनी में पहुंचे थे। पहरेदारी देख भाग निकले। भागते समय सब्बल और अन्य सामान छूट गया। कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।