प्रयागराज जंक्शन पर सहायक लोको पायलट का डिवाइस चोरी
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर एक सहायक लोको पायलट का फ्रेट स्लिप डिवाइस चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। प्लेटफार्म पर ट्रेन की जांच करने के लिए उतरने से पहले उन्होंने अपना डिवाइस और बैग रखा था। लौटने पर डिवाइस...
प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर चोर इतने सक्रिय हैं कि उन्होंने एक रेलकर्मी का डिवाइस चोरी कर ली। सहायक लोको पायलट विजय कुमार ने प्लेटफार्म नंबर तीन पर एफएसडी (फ्रेट स्लिप डिवाइस) चोरी होने के बाद प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि ट्रेन नंबर 12323 प्लेटफार्म पर रुकी थी। सहायक लोको पायलट ने गाड़ी की जांच करने के लिए इंजन के नीचे उतरने से पहले अपना बैग और एफएसडी प्लेटफॉर्म पर स्टार्टर सिग्नल के पास रखा। इंजन का निरीक्षण कर जब वे वापस प्लेटफॉर्म पर आए, तो पाया कि उनका एफएसडी गायब है, जबकि बैग उसी स्थान पर सुरक्षित रखा हुआ था। घटना की सूचना विजय कुमार ने तुरंत टीएलसी और एटीएफआर को सुबह 7:12 बजे दी। गाड़ी प्रयागराज से रवाना होकर कानपुर सेंट्रल पहुंची। इस चोरी के बाद जीआरपी सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।