छोटे स्टेशनों पर भी होगी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग
कोरोना से लड़ाई के लिए प्रयागराज जंक्शन की तरह छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के तापमान की जांच होगी। इसके लिए प्रयाग, फाफामऊ और प्रयागराज संगम पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे लगेंगे। हालांकि इन स्टेशनों पर...
कोरोना से लड़ाई के लिए प्रयागराज जंक्शन की तरह छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के तापमान की जांच होगी। इसके लिए प्रयाग, फाफामऊ और प्रयागराज संगम पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे लगेंगे। हालांकि इन स्टेशनों पर यात्री ट्रेनें नहीं रुक रही हैं लेकिन भविष्य के लिए थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे लगाए जाएंगे।
स्टेशनों के गेट और टिकटघर पर थर्मल स्क्रीनिंग कैमरे लगाने की योजना है। स्टेशनों के गेट से प्रवेश या निकासी तथा टिकट काउंटर पर कैमरे में आवाजाही के साथ यात्री के तापमान की जांच होगी। सामान्य तापमान वालों को कोई परेशानी नहीं होगी। तापमान अधिक मिलने पर मशीन आवाज करेगी। साथ ही कैमरे में यात्री का चेहरा भी रिकॉर्ड हो जाएगा। तापमान अधिक मिलने पर यात्री को यात्रा से रोका जाएगा। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी।
अभी नहीं चल रहीं ट्रेनें
वर्तमान में तीनों स्टेशनों से यात्री ट्रेनें नहीं चल रही हैं। प्रयागराज संगम स्टेशन पूरी तरह बंद है। लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रयाग और फाफामऊ में रुकती नहीं हैं। आने वाले दिनों में ट्रेनों का संचालन बढ़ने पर इन स्टेशनों पर यात्री गाड़ियां आएंगी। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव भी होगा। प्रयाग के एसएसई शशिकांत ने बताया कि कोरोना के समय स्टेशनों पर यात्रियों के तापमान की जांच हो रही है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए छोटे स्टेशनों पर सुरक्षा के सारे उपाय हो रहे हैं।
स्पेशल ट्रेनें चलाने को भेजा गया है प्रस्ताव
प्रयागराज संगम स्टेशन से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें प्रयागराज-लखनऊ, प्रयागराज-फैजाबाद, प्रयागराज-जौनपुर और प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज से लखनऊ, फैजाबाद, जौनपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं चलने से नियमित यात्रियों को परेशानी हो रही है। लोग इन रूटों पर एक-एक ट्रेन की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।