छत काटकर उठा ले गए सामान, एफआईआर
एयरपोर्ट थाने में हेमंत कुमार त्रिपाठी ने शाहा उर्फ पीपलगांव में अपने मकान की छत काटने और सामान चुराने का केस दर्ज कराया है। त्रिपाठी ने बताया कि 15 नवंबर को जब वह अपने मकान की देखरेख करने पहुंचे, तो...
एयरपोर्ट थाने में हेमंत कुमार त्रिपाठी ने शाहा उर्फ पीपलगांव में मकान की छत काटकर सामान चोरी और जबरन कब्जे के प्रयास का केस दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। करेली में नयापुरा निवासी हेमंत कुमार त्रिपाठी ने तहरीर दी है कि उन्होंने पत्नी श्वेता त्रिपाठी के नाम एक प्लॉट शाहा उर्फ पीपल गांव में लेकर मकान का निर्माण करवाया। 15 नवंबर को वह इस मकान की देखरेख को गए तो देखा कि मकान की छत तोड़ दी गई थी। मकान का ताला टूटा और दरवाजा खुला था। घर के अंदर रखा पांच कुंतल सरिया, सीमेंट और कुछ सामान गायब था। मुख्य द्वार के दरवाजे के पीछे नया दरवाजा लगा था। इस पर ऋचा रामेन्द्र शुक्ला अंकित था। पीड़ित ने मजदूरों से पूछताछ शुरू की तो रामेन्द्र शुक्ल आए और घर के बाहर धकेल दिया। आरोपी ने धमकी दी कि हमने तुम्हारे मकान पर कब्जा कर लिया है। दोबारा नजर आए तो जान से मार देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।