Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTheater Performances Celebrate World Theatre Day and Mohan Rakesh Centennial at Allahabad University
‘आधे-अधूरे और ‘आषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन
Prayagraj News - विश्व रंगमंच दिवस और मोहन राकेश शताब्दी वर्ष के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो नाटकों का मंचन किया गया। सीटीएफ क्लब के तहत 'आधे अधूरे' और 'आषाढ़ का एक दिन' नाटकों का प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 29 March 2025 09:43 PM

विश्व रंगमंच दिवस एवं मोहन राकेश शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर थियेटर एंड फिल्म की ओर से दो नाटक का मंचन किया गया। केंद्र के कोऑर्डिनेटर प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि सीटीएफ क्लब का उद्देश्य विश्वविद्यालय के अन्य विभाग के छात्रों को रंगमंच एवं सिनेमा से जोड़ना है। मोहन राकेश के दो नाटक ‘आधे अधूरे और ‘आषाढ़ का एक दिन का मंचन किया किया गया। इस अवसर पर अदिति, सैफ, शिवांगी, बितिका, निवेदिता, सौरभ, प्रियम, प्रांजल, अमित, शिवम आदि ने अभिनय किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।