The youth was killed by chopping off his hands and legs the torso was not found युवक का हाथ-पैर काटकर हत्या, नहीं मिला धड़, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThe youth was killed by chopping off his hands and legs the torso was not found

युवक का हाथ-पैर काटकर हत्या, नहीं मिला धड़

Prayagraj News - एक युवक की बेरहमी से हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार सुबह उसके शव के कटे हुए टुकड़े बहरिया-मुबारकपुर मार्ग पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 June 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on
युवक का हाथ-पैर काटकर हत्या, नहीं मिला धड़

बहरिया(प्रयागराज), हिटी।
एक युवक की बेरहमी से हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार सुबह उसके शव के कटे हुए टुकड़े बहरिया-मुबारकपुर मार्ग पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का सिर और धड़ का पता नहीं चला। डीसीपी ने प्रयागराज से प्रतापगढ़ मार्ग तक सिर और धड़ की तलाश में टीम लगाई है। शक जताया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव के टुकड़ों को अलग-अलग फेंका गया है।

बहरिया थाना के केवटा बांध में मुबारकपुर-बहरिया सड़क के किनारे एक प्लॉट पर मंगलवार को कटा हुआ एक हाथ और एक पैर मिला। शरीर के दोनों टुकड़े काले पड़े गए थे। ऐसा लग रहा था जैसे उसे जलाया गया हो। वहां से 100 मीटर दूरी पर दूसरा हाथ और पैर मिला। कपड़े के नाम पर सिर्फ अंडरवियर पड़ा मिला। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। कटे दाहिने हाथ पर शिवनाथ साहू और जुलम देवी का नाम गोदा था। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतक का का नाम शिवनाथ साहू हो सकता है। बहरिया थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने शव के टुकड़े को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज से लेकर जौनपुर और प्रतापगढ़ मार्ग तक शव के टुकड़ों की तलाश की जा रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है कि कहीं कोई व्यक्ति रात से लापता तो नहीं हुआ है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि शिवनाथ साहू नाम का व्यक्ति को गायब नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।