The step mother who was sent to jail had married for the third time जेल भेजी गई सौतेली मां ने की थी तीसरी शादी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsThe step mother who was sent to jail had married for the third time

जेल भेजी गई सौतेली मां ने की थी तीसरी शादी

Prayagraj News - चार साल के कान्हा की हत्या करने के आरोप में उसकी सौतेली मां गुड़िया को शंकरगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 June 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on
जेल भेजी गई सौतेली मां ने की थी तीसरी शादी

चार साल के कान्हा की हत्या करने के आरोप में उसकी सौतेली मां गुड़िया को शंकरगढ़ पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह बच्चों के तंग करने पर मारती पीटती थी। हैरानी की बात यह सामने आई कि उसके उत्पीड़न से पति और सास भी परेशान थे। बच्चों के साथ वह अपने पति और सास को भी मारती पीटती थी। रिश्तेदारों को दहेज उत्पीड़न के केस में फंसाने की धमकी दी थी।
शंकरगढ़ पुलिस ने बताया कि नंबर 10 हज्जी टोला निवासी अजय कुमार की पहली पत्नी सविता उसे छोड़कर चली गई थी। पहली पत्नी से दो बेटे आठ वर्षीय कृष्णा एवं चार वर्षीय कान्हा थे। बच्चों की देखभाल के लिए अजय ने दो साल पहले सतना की गुड़िया से दूसरी शादी कर ली। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि करीब 28 वर्षीय गुड़िया ने तीसरी शादी की थी। वह अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी। कहीं भी उसका रिश्ता नहीं निभा। इस बीच शंकरगढ़ के अजय ने गुड़िया से शादी का प्रस्ताव रखा तो वह तैयार हो गई। गुड़िया ने जेल जाने से पूर्व कोर्ट रूम में भी अपनी बात स्वीकार की। उसे हत्या के बाद कोई अफसोस नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।