लॉकअप में बीती होली पर हुड़दंग करने वालों की रात
होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस खासी सख्त रही। इसके लिए सभी जगहों पर खासी निगरानी की गई। इसके बावजूद कहीं गाना बजाने के लिए तो कहीं शराब के नशे...
प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता
होली पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस खासी सख्त रही। इसके लिए सभी जगहों पर खासी निगरानी की गई। इसके बावजूद कहीं गाना बजाने के लिए तो कहीं शराब के नशे में मारपीट की कई घटनाएं सामने आईं। कुछ मामलों में थाने पर ही समझौता हो गया। वहीं, तमाम ऐसे लोग भी हैं जिनकी रात थाने के लॉकअप में बीती। शहर में एक दर्जन से अधिक लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया।
लोकनाथ पर मंगलवार को होली के हुड़दंग में युवकों के दो गुटों में टकराव हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ता इससे पहले ही पुलिस पहुंच गई और मामला सुलझ गया। पुलिस की कार्रवाई से पूर्व ही दोनों गुट निकल लिए। इसी तरह अल्लापुर में लाउडस्पीकर बंद कराने में दो लोगों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर महिलाएं भी झगड़े में शामिल हो गईं। सूचना मिलने पर पहुंची जार्जटाउन पुलिस ने स्थिति संभाली। इसी तरह कर्नलगंज के कई इलाकों में सोमवार रात नशे में धुत शराबियों में मारपीट हो गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर शांतिभंग में चालान किया। रातभर दोनों पक्ष थाने पर बैठे रहे। इसी तरह धूमनगंज, मीरापुर, राजापुर आदि इलाकों में मारपीट की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।