Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTGT 2016 Social Science Interview from 16 March

टीजीटी 2016 सामाजिक विज्ञान का साक्षात्कार 16 मार्च से

Prayagraj News - अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 सामाजिक विज्ञान का साक्षात्कार 16 मार्च से 13 अप्रैल तक होगा। उत्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 24 Feb 2021 12:30 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2016 सामाजिक विज्ञान का साक्षात्कार 16 मार्च से 13 अप्रैल तक होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया। 8 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 29 अक्तूबर 2019 को जारी हुआ था।

साक्षात्कार के लिए 3662 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बालक वर्ग में 3359 और बालिका वर्ग में 303 अभ्यर्थी साक्षात्कार देंगी। अभ्यर्थी अपने साक्षात्कार पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इस परीक्षा में ओएमआर शीट के मूल्यांकन का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और अगली सुनवाई 4 मार्च को होनी है।

दरअसल परीक्षा में नागरिक शास्त्र, भूगोल, इतिहास और अर्थशास्त्र विषयों के चार खंड में प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को इनमें से दो खंडों के प्रश्नों का ही जवाब ओएमआर शीट पर देना होता है। सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने दो खंड का जवाब देने के अलावा तीसरे खंड के एक या दो प्रश्न भी हल कर दिए। चयन बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित नहीं किया। इसके खिलाफ उन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी। मनोज कुमार और 99 अन्य के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 14 फरवरी 2020 को उन अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था जिन्होंने दो खंड के अलावा गलती से तीसरे खंड के एक या दो सवाल हल कर दिए थे। चयन बोर्ड ने कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में अपील कर दी। डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को स्टे करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 4 मार्च निर्धारित की है। इस बीच बोर्ड ने साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें