Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजTET Pass Candidates Protest for Teacher Recruitment in Uttar Pradesh

शिक्षक भर्ती के लिए आयोग पर गरजे युवा

प्रयागराज में टीईटी पास डीएलएड अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आयोग के बाहर नारेबाजी की और प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए लिखित आश्वासन की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 04:01 PM
share Share

प्रयागराज। टीईटी पास डीएलएड अभ्यर्थियों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग के बाहर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदेशभर के सैकड़ों अभ्यर्थी गेट पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। हाथों में बैनर ओर तख्ती लेकर युवा नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आयोग के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी। डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के अधियाचन के लिए शासन स्तर पर पहल की जाएगी। युवा मौखिक नहीं लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें