450 मीटर स्टील ब्रिज की दोनों लेन पर आवागमन शुरू
Prayagraj News - गंगा पर अस्थाई स्टील ब्रिज की दोनों लेन पर आवागमन शुरू हो गया है, जिससे मलाक हरहर से स्टेनली रोड तक यात्रा सुगम हो गई है। यह पुल 450 मीटर लंबा है और महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया है।...
गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल के समानानंतर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थाई स्टील ब्रिज की दोनों लेन पर आवागमन शुरू हो गया है। इससे मलाक हरहर से स्टेनली रोड तक आना सुगम हो गया है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि चार दिन पहले ही पुल की दोनों लेन तैयार कर दी गई है। सोमवार को महाकुम्भ का पहला स्नान पर्व पौष पूर्णिमा है। लखनऊ व फैजाबाद सहित अन्य जिलों से होकर फाफामऊ से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले चार पहिया या दो पहिया वाहनों के लिए गंगा पर स्टील ब्रिज तैयार हो गया है। मलाक हरहर से आने श्रद्धालुओं को इस पुल की सुविधा का लाभ मिलेगा। 450 मीटर लंबाई का पुल अस्थाई रूप से तैयार किया गया है। बीस करोड़ रुपये की लागत से बने ब्रिज की सुविधा मेला अवधि तक के लिए है, उसके बाद ब्रिज को उखाड़ दिया जाएगा।
परियोजना प्रबंधक नुसरत खां ने बताया कि वैसे तो पुल पर 13 जनवरी से आवागमन शुरू होगा, लेकिन किसी को रोका-टोका नहीं जा रहा है। दोनों लेन पर वाहनों के आने जाने का सिलसिला दस जनवरी से चल रहा है। अगर कोई वाहन ब्रिज पर खराब हो जाता है तो हाइड्रा मशीन से उसे मिनटों में हटा दिया जाएगा। ताकि जाम की स्थिति ना हो। मेला में श्रद्धालुओं को दबाव बढ़ने पर आईईआरटी पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। यहां की पार्किंग भरने पर बेली कछार पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।