एक लाख से अधिक वाहनों का रोजाना सहारा बना स्टील ब्रिज
Prayagraj News - महाकुम्भ मेला के दौरान फाफामऊ में अस्थायी स्टील ब्रिज ने वाहनों के सुचारू आवागमन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 450 मीटर लंबा यह ब्रिज 10 जनवरी से खोला गया था और प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन गुजरते थे,...
महाकुम्भ नगर, संवाददाता। फाफामऊ में सिक्स लेन ब्रिज के विकल्प के रूप में महाकुम्भ के लिए बनाया गया अस्थायी स्टील ब्रिज पूरे मेला अवधि में वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन का सहारा बना हुआ था। इस ब्रिज से रोजाना एक लाख से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहन गुजरते थे। इसकी वजह से फाफामऊ ब्रिज पर जाम की स्थिति नहीं बनती थी।
इस ब्रिज को दस जनवरी को चार पहिया, दोपहिया व बसों के आवागमन के लिए खोला गया था। 450 मीटर की लंबाई के स्टील ब्रिज पर आठ-आठ मीटर की दो लेन बनाई गई थी। ताकि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक मेला की अवधि में फाफामऊ ब्रिज पर जाम ना लगने पाए। इस बार 144 वर्ष के महात्म्य की वजह से पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से ही पूरे मेला में विभिन्न प्रांतों से वाहनों का रेला आना शुरू हो गया था जिसमें स्टील ब्रिज बहुत उपयोगी साबित हुआ।
ब्रिज के परियोजना निदेशक नुसरत खान ने प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों की हकीकत जानने के लिए 22 जनवरी को ब्रिज पर वाहनों की वीडियोग्राफी कराई। निदेशक की मानें तो वीडियो के आधार पर रोजाना एक लाख से अधिक वाहनों का आंकड़ा निकलकर सामने आया। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को मलाक हरहर से ब्रिज पर भेजा जाता था। जबकि ब्रिज से मेला की ओर निकलने वाले अधिकतर वाहन गंगा पथ की ओर जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।