Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTempo Taxi Union Appeals to RTO for Traffic Solutions in Prayagraj

महाकुम्भ की तरह की कलर कोडिंग से ई-रिक्शा चलाने की मांग उठाई

Prayagraj News - प्रयागराज में टेंपो टैक्सी यूनियन ने बढ़ते जाम की समस्या को लेकर आरटीओ राजेश मौर्य से मुलाकात की। महाकुम्भ मेले के दौरान ई-रिक्शा के संचालन पर रोक लगाई गई थी, जिससे यातायात में सुधार हुआ। अब ई-रिक्शा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ की तरह की कलर कोडिंग से ई-रिक्शा चलाने की मांग उठाई

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। टेंपो टैक्सी यूनियन ने शहर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश मौर्य से सोमवार को मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी और महामंत्री रमाकांत रावत ने बताया कि महाकुम्भ मेला के दौरान प्रशासन ने सभी प्रमुख पुलों के बाहर ई-रिक्शा टर्मिनल बनाकर शहर में उनके प्रवेश पर रोक लगाई थी, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ था। हालांकि, मेले के बाद गंगापार, यमुनापार और कौशांबी मार्ग से पुनः ई-रिक्शा का संचालन शहर के अंदर होने लगा है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। महामंत्री रमाकांत रावत ने सुझाव दिया कि ई-रिक्शा के संचालन को कलर कोडिंग के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभाजित किया जा सकता है, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकती है।

यूनियन ने मांग की कि इस विषय पर शीघ्र बैठक बुलाकर समाधान निकाला जाए ताकि शहर को जाम से राहत मिल सके। इस मौके पर ननकऊ मिश्रा, बबलू जायसवाल, मोनिस सईद और शिवम रावत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इस प्रकरण में आरटीओ राजेश मौर्या ने आश्वासन दिया और कहा कि ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन के साथ बैठक करके इसे लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें