ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 1.26 लाख रुपये ठगे
Prayagraj News - एक युवक से टेलीग्राम पर ट्रेडिंग के नाम पर 1,26,800 रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने झांसे में लेकर उसे एक ग्रुप से जोड़ा और पैसे मांगे। जब पैसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 5 April 2025 01:10 AM

टेलीग्राम पर एक युवक से ट्रेडिंग के नाम पर 1,26,800 रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अल्लापुर के सर्वोदय नगर निवासी आदर्श मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि व्हाट्सएप नंबर पर अन्वी पटेल के नाम से एक संदेश आया। उसने ट्रेडिंग का झांसा देकर टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा। कई बार में 1,26,800 रुपये का भुगतान करा लिया है। जब रुपये वापस करने की बात कही तो शातिर ने 1.80 लाख रुपये की मांग की और चेतावनी दी की रुपये का भुगतान नहीं करने पर सारा रुपया जब्त कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।