Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTeen Injured by Train in Prayagraj Robin Hood Army Donates Blood to Save Life

रॉबिन हुड आर्मी ने रक्तदान कर बचाई जान

Prayagraj News - प्रयागराज में 14 वर्षीय आयन दत्ता, जो असम से महाकुंभ में आया था, ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे गंभीर चोटें आईं और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने रक्तदान करके उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 1 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
रॉबिन हुड आर्मी ने रक्तदान कर बचाई जान

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। असम से आया एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गया। रॉबिन हुड आर्मी के सदस्यों ने रक्तदान कर उसकी जान बचाई।

असम निवसी 14 वर्षीय आयन दत्ता अपनी मां और मौसी के साथ महाकुम्भ में स्नान करने आया था। वापसी के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। जख्मी आयन को एसआरएन में भर्ती कराया गया। आयन के मौसा असम के रॉबिन हुड आर्मी टीम के सदस्य है। उन्होंने प्रयागराज रॉबिन हुड आर्मी सिटी रैप गौरव यादव से संपर्क किया। गौरव अपने साथी निशिता सिंह, शुभम सिंह, सौरभ तिवारी, अवनीश पांडेय, अभिलाष केसरवानी के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। शुभम ने रक्तदान किया। बताया गया कि जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करेंगे। डॉक्टर ने कहा कि अभी 14 दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें