बाथरूम का रोशनदान फांदकर वन स्टॉप सेंटर से भागी किशोरी
Prayagraj News - प्रयागराज के वन स्टॉप सेंटर से एक किशोरी लापता हो गई है। वह तीन-चार दिन से काउंसिलिंग के लिए वहां थी। बाथरूम जाने के बाद किशोरी ने रोशनदान फांदकर भागने की कोशिश की। पुलिस और विभागीय अधिकारी उसकी तलाश...

प्रयागराज। शहर के वन स्टॉप सेंटर से एक किशोरी लापता हो गई। वह तीन-चार दिन से सेंटर में काउंसिलिंग के लिए रखी गई थी। बाथरूम का रोशनदान फांदकर किशोरी के भागने की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। सेंटर के कोआर्डिनेटर नीमिषा यादव की सूचना पर शाहगंज थाने की पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है। प्रयागराज जंक्शन पर चाइल्ड लाइन को पांच-छह दिन पहले एक किशोरी लावारिस हाल में मिली थी। काफी पूछताछ के बाद भी किशोरी अपना नाम-पता नहीं बता रही थी। इससे किशोरी को काउंसिलिंग के लिए तीन-चार दिन पहले वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। यहां आवासित किशोरी से सेंटर की काउंसिलिंग टीम व कोआर्डिनेटर नीमिषा यादव ने भी पूछताछ की, लेकिन वह अपना नाम-पता बताने को तैयार नहीं हुई। सिर्फ उसके बिहार प्रांत से ताल्लुक होने की जानकारी मिली। वह वृंदावन जाने की इच्छा जाहिर कर रही थी। इधर, गुरुवार दोपहर किशोरी बाथरूम गई, लेकिन दस मिनट बाद भी बाहर नहीं निकली। इस पर वन स्टॉप सेंटर की कर्मचारियों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजे का लॉक तोड़कर देखा गया, तो किशोरी रोशनदान फांदकर भाग चुकी थी। सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों तक को भनक नहीं लगी। कोआर्डिनेटर नीमिषा यादव ने तत्काल विभागीय अधिकारियों व शाहगंज थाने को सूचना दी। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।