प्रतीक्षा सूची के 302 अभ्यर्थी एडेड कॉलेजों में बने शिक्षक
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक 2013 में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से पहली बार तैनाती कर दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर...
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक 2013 में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से पहली बार तैनाती कर दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्राप्त प्रतीक्षा सूची के आधार पर 11 विषयों के कुल 302 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के पद पर तैनाती दी गई है।
तैनाती आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से 18 सितंबर को जारी किया गया है। शिक्षा निदेशालय में 18 से 22 फरवरी तक प्रतीक्षा सूची के कुल 399 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई थी। इनमें से 302 अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से रिक्त पद के सापेक्ष स्कूल आवंटित किया जा चुका है। तीन अभ्यर्थियों को पूर्व में ही चयन बोर्ड ने ही संस्था आवंटित कर दी थी।
शेष 94 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों से स्कूल आवंटन नहीं हो सका है। इनमें से 58 पद ऐसे हैं जिन्हें चयन बोर्ड से निरस्त करने का अनुरोध जिला विद्यालय निरीक्षकों ने किया था। 28 पदों पर डीआईओएस से रिक्ति की स्थिति स्पष्ट कराई जा रही है। चार पद के प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन हैं जबकि चार अन्य पदों पर पूर्व में चयनित पैनल का सत्यापन कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।