Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTeacher Recruitment Issue in Uttar Pradesh Assembly Legislative Discussion Highlights

विधानपरिषद में उठा जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का मुद्दा

Prayagraj News - प्रयागराज में सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती का मुद्दा विधान परिषद में उठा। शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने मंत्री संदीप सिंह से सवाल पूछे। मंत्री ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
विधानपरिषद में उठा जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का मुद्दा

प्रयागराज। प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती का मुद्दा विधान परिषद में उठा है। छह बार से लगातार शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने भर्ती के प्रश्न का उत्तर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को देना पड़ा है। मंत्री का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2022 को परिणाम संशोधित करना पड़ा था। उसके बाद परिणाम को लेकर दायर याचिकाएं 15 फरवरी 2024 को खारिज हुई। उसके बाद 16 मार्च से चार जून 2024 तक लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण भर्ती को पूरी नहीं कर पाए हैं। वर्तमान में भर्ती प्रक्रियाधीन है। सदन में मुद्दा उठाने के लिए अभ्यर्थियों नागेंद्र पांडेय, राहुल यादव, मोहित राजपूत, कमलेश यादव, जितेंद्र शुक्ला, कृपा शंकर, धर्मेंद्र यादव, हर्षित श्रीवास्तव आदि ने शिक्षक विधायक का आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें