महाकुम्भ पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोता है : आरएन रवि
Prayagraj News - तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने महाकुम्भ में पवित्र स्नान किया और भारत की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इसे केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र बताया। महाकुम्भ...
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने शनिवार को संगम में पवित्र स्नान किया। उन्होंने तमिलनाडु की सुख-समृद्धि के साथ सम्पूर्ण राष्ट्र के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का केंद्र है। जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सुदृढ़ करता है। राज्यपाल ने महाकुम्भ को सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति बताते हुए कहा कि यह पर्व भारत की अखंडता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा सनातन परंपरा में बसती है। महाकुम्भ उस परंपरा का ऐसा प्रतीक है जो पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोता है। परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के साथ वाराणसी से प्रयाग पहुंचे आरएन रवि शनिवार को फ्लाइट से नई दिल्ली प्रस्थान कर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।