Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTamannaah Bhatia Launches Teaser of Oodela-2 at Kumbh Mela

तमन्ना भाटिया ने ओडेला-2 का टीजर किया लॉन्च

Prayagraj News - बॉलीवुड और दक्षिण भारत की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने महाकुम्भ में अपनी आने वाली फिल्म ओडेला-2 का टीजर लॉन्च किया। उन्होंने संगम में स्नान के बाद इंस्टाग्राम पर टीजर साझा किया, जिसमें वह एक नागा साधु...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
तमन्ना भाटिया ने ओडेला-2 का टीजर किया लॉन्च

पिछले साल स्त्री-2 में ‘आज की रात गाने पर धूम मचाने वाली बॉलीवुड और दक्षिण भारत की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया महाकुम्भ में अपनी आगामी फिल्म ओडेला-2 का टीजर लॉन्च किया। इसके पहले तमन्ना ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। तमन्ना ने संगम स्नान के बाद इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म के टीजर के साथ एक फोटो भी साझा किया है, जिसमें उनके महाकुम्भ में आगमन और ओडेला-2 का जिक्र है। तमन्ना ने परिवार और फिल्म की पूरी यूनिट के साथ संगम में स्नान किया। इस फिल्म में तमन्ना के साथ अहम किरदार निभाने वाले केजीएफ फेम एक्टर वशिष्ठ एन सिम्हा भी शामिल थे। इंस्टाग्राम पर 52 सेकेंड के टीजर में तमन्ना ने लिखा है, ‘जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है।' बताया जा रहा है कि फिल्म बुराइयों से लड़ने वाली एक अद्भुत शक्ति की कहानी है। इस फिल्म में तमन्ना ने एक नागा साधु का किरदार निभाया है। फिल्म के निर्माता ने ओडेला-2 का पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज किया था। तमन्ना ने फिल्म के टीजर को महाकुम्भ से जोड़कर रिलीज किया है। प्रयाग में भी अमृत के लिए देवता और असुरों के बीच युद्ध हुआ था। हालांकि फिल्म की रिलीज के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें