रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मेधावियों का सम्मान
प्रयागराज में टैगोर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 'उन्नयन-2024' धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि आशुतोष सुन्दरम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नर्सरी के बच्चों का कठपुतली नृत्य और प्राइमरी वर्ग की...
प्रयागराज मुख्य संवाददाता टैगोर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव 'उन्नयन-2024' रविवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख एवं प्रभारी निदेशक आशुतोष सुन्दरम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कहा कि इस तरह की प्रतिभागिता बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाकर उनकी प्रतिभा को निखारती है। सबसे पहले प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने जीवन के नौ रसों और विविध रंगों को समायोजित करती हुई प्रस्तुति से मोह लिया। नर्सरी के बच्चों का कठपुतली नृत्य सराहनीय रहा।
नृत्य से बच्चों ने सपनों की उड़ान जीवन को सफलता के किस सोपान तक पहुंचा सकती है का संदेश दिया। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में अपनी कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को तथा विभिन्न विषयों में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्वागत छात्र प्रमुख माधवन मयंक सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका संगीत कपूर ने दिया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ. आरके टंडन, प्रबंधक अमित खन्ना, कोषाध्यक्ष पुनीत मेहरोत्रा, सचिव एसकेपी सोसायटी शोहित खन्ना आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।