Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSwami Ramkamaldas Vedanti Shares Insights on Lord Shiva s Desire to Meet Lord Ram
'कथा सुनकर शिव को श्रीराम के दर्शन की जगी इच्छा'
Prayagraj News - भक्ति वेदान्त नगर में कथा के छठवें दिन स्वामी डॉ. रामकमलदास वेदांती ने बताया कि भगवान शिव को अगस्त ऋषि से कथा सुनकर प्रभु श्रीराम के दर्शन की प्रबल इच्छा जागृत हुई। उन्होंने कहा कि यदि भगवान शिव भगवान...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 10:03 PM
भक्ति वेदान्त नगर काशी संगम लोअर मार्ग त्रिवेणी चौराहा सेक्टर - 20 में कथा के छठवें दिन शुक्रवार को स्वामी डॉ. रामकमलदास वेदांती ने बताया कि भगवान शिव जब अगस्त ऋषि से कथा सुनकर आए तभी उनके मन में प्रभु श्रीराम के दर्शन की इच्छा जाग उठी। कथा सुनने का फल भी यही है कि जिसकी कथा सुनो उसको जानने की उसके दर्शन की प्रबल इच्छा जाग उठे कि वो कैसा होगा। यदि भगवान शिव भगवान राम से मिल लेते तो संसार को पता चल जाता की ये परमात्मा है और वह मनुष्य अवतार लेकर धरती पर लीला करने आए है इसलिए दूर से ही प्रणाम करके आगे बढ़ गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।