महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, तोड़फोड़
Prayagraj News - नैनी कोतवाली क्षेत्र में 50 वर्षीय लीलावती देवी की संदिग्ध मौत हुई। उनके सिर पर गहरी चोट थी और खून बहा हुआ था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। आरोपी ने दावा किया कि...

नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब बाजार के समीप सोमेश्वर कॉलोनी, धनुहा में शनिवार सुबह 50 वर्षीय लीलावती देवी की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गया। मृतका के सिर पर गहरी चोट के निशान थे और काफी खून बहा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली। मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि लीलावती रोजाना दूध पहुंचाने जाती थीं। घटना के दिन वह अपना बकाया रुपये लेने गई थीं। इस दौरान आरोपी राधेश्याम तिवारी ने उन्हें घर के अंदर खींच लिया। विरोध करने पर सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले में आरोपी राधेश्याम तिवारी (जो सीओडी 508 में कार्यरत हैंð) ने पुलिस को बताया कि महिला की मौत उसके निर्माणाधीन मकान से पीओपी का टुकड़ा गिरने से हुई है। हालांकि, मृतका के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।