संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप
सिकंदरा के बहरिया में सिलोखरा चौराहे के पास एक 40 वर्षीय युवक अमर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।...
सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। गंगापार के बहरिया में सिलोखरा चौराहे के पास टीन शेड में गुरुवार सुबह चालीस वर्षीय युवक की मौत से सनसनी फैल गई। परिजन हत्या का आरेाप लगाने लगे। इस बीच पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व किया गया है।
बहरिया थानांतर्गत तुलापुर निवासी चालीस वर्षीय अमर सिंह उर्फ बंटू यादव पुत्र राम कृपाल उर्फ लल्लन दस वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुआ था। दो वर्ष नौकरी के बाद ही उसे वरिष्ठ अधिकारी से अभद्रता पर नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से अमर सिंह गांव में ही गाय भैंस-बेचने का काम करने लगा था। सिलोखरा चौराहे से थोड़ी दूर पहले ही सिकंदरा-फूलपुर रोड पर टीन शेड से बने छप्पर में अपनें जानवरों को बांधता था और यहीं पर सोता था। एक वर्ष पूर्व अमर सिंह कोर्ट में गलत गवाही देने के कारण जेल चला गया था। तब से अमर सिंह की पत्नी अनुजा यादव अपने तीनों बच्चे दीपिका, अंश और गोकुल को लेकर मायके चकिया घाट, थरवई में रहने लगी थी। अमर सिंह पिछले हफ्ते ही जेल से छूटकर आया तो फिर से टीन शेड में रहने लगा था। बुधवार देर रात अचानक अमर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने टीन शेड में उसे मृत देखा तो शोर मचाया। ग्रामीणों की सूचना पर घरवाले भी आ गए। घरवाले उसकी हत्या का आरोप लगा रहे थे। खबर पाकर बहरिया थाना प्रभारी महेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज सिकंदरा रवि कटियार मौके पर पहुंचे। परिजनों हत्या की आशंका जाहिर की। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बहरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।