Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSuspicious Death of 19-Year-Old Student in Naini Police Investigation Underway

संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिली छात्र की लाश

Prayagraj News - नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर इलाके में एक रिश्तेदार के

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 14 Dec 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर इलाके में एक रिश्तेदार के यहां आए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलत: जनपद चित्रकूट थाना मऊ के ग्राम भिटारी मऊ निवासी अवधेश पांडेय का 19 वर्षीय रवि पांडेय उर्फ रामू घर के पास ही एक स्कूल में 11वीं में पढ़ता था। वह कुछ दिन पहले मानस नगर नैनी स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था। शनिवार की सुबह उसकी रिश्तेदार के कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला। रिश्तेदार ने पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को रामू के रिश्तेदार ने बताया कि रात में रामू फोन पर किसी से तेज अवाज में बात कर रहा था। सुबह कमरे में देखा तो वह मृत पड़ा था। मामले में इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें