सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए सर्वे को टीम गठित
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान हुई कैबिनेट बैठक में सलोरी-हेतापट्टी पुल के निर्माण की मंजूरी दी गई थी। अब इसके सर्वे का कार्य जल्द शुरू होगा, जिसमें टीम गठन कर दिया गया है। पुल के निर्माण से लाखों...

प्रयागराज। महाकुम्भ नगर में हुई कैबिनेट की बैठक में जिस सलोरी-हेतापट्टी पुल निर्माण पर मुहर लगी थी, उसका सर्वे अब जल्द ही शुरू होगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए टीम का गठन कर दिया है। यह टीम सर्वे में देखेगी कि किस प्रकार से और किन मार्गों से होकर यह पुल बनाया जा सकेगा। सलोरी से हेतापट्टी तक के पुल की मांग लंगे समय से थी। प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिली थी। पूर्व में इसका प्रस्ताव तैयार होने के बाद डीपीआर भी तैयार कर लिया गया था। मंजूरी मिलने और महाकुम्भ खत्म होने के बाद अब जिला प्रशासन उन सभी कार्यों में जुट गया है, जिसे शासन ने प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया है। सर्वे के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
सर्वे में मालूम चलेगा कितना होगा जमीन अधिग्रहण
सर्वे के बाद मालूम चलेगा कि इस क्षेत्र में कितने निर्माण हैं, इसमें से कितने स्थायी और कितने अस्थायी हैं, जिसके अनुसार जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिससे निर्माण कार्य को पूरा कराया जा सके।
तीन किलोमीटर का पुल बनने से होगी राहत
हेतापट्टी से सलोरी के बीच बनने वाला पुल तीन किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण से लाखों लोगों को राहत होगी। झूंसी से प्रयाग स्टेशन की ओर आने का नया मार्ग बन जाएगा। दूसरा लाखों लोग जो हर साल बाढ़ की चपेट में आते हैं, वो भी बच जाएंगे।
सलोरी-हेतापट्टी पुल के लिए अब सर्वे कराया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
रविंद्र कुमार मांदड़, डीएम प्रयागराज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।