Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSurprise Inspection of Examination Centers in Prayagraj Reveals Multiple Irregularities

कक्ष निरीक्षकों के पास नहीं थे परिचय पत्र

Prayagraj News - प्रयागराज में शनिवार को बोर्ड के अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 केंद्रों पर खामियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण में कक्ष निरीक्षकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 1 March 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
कक्ष निरीक्षकों के पास नहीं थे परिचय पत्र

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। शनिवार को बोर्ड के अधिकारियों ने जनपद के कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दस केंद्रों पर खामिया पाई गई। उसे सुधारने के लिए डीआईओएस को निर्देश दिया है। अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय विभा मिश्रा, अपर सचिव (प्रशासन) सरदार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, स्कन्द शुक्ल, आनन्द कुमार त्रिपाठी, श्रद्धा शुक्ला, सुनील कुमार सिंह समेत ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान शुभम इण्टरमीडिएट कॉलेज बगोहना खुर्द करमा में प्रथम रिजर्व सेट की आलमारी की चाबी थाने पर जमा नहीं है। कक्ष सं.-1,5 व 10 में केवल एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती की गई थी। स्ट्रांग रूम की लॉगबुक उपलब्ध नहीं थी। बेसिक शिक्षा के किसी कक्ष निरीक्षक के पास परिचय पत्र नहीं था। सरदार वल्लभभाई पटेल धनुहा नैनी में दो कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्गत नहीं थे। संगम मॉडर्न इंटर कॉलेज नैनी में कक्ष सं.-8 में स्वकेन्द्र की छात्राएं अलग से बैठाई गई थीं। इसी प्रकार इंटर कॉलेज जसरा, एनएसके इंटर कॉलेज शंकरगढ़ आरके यदुवंशी इंटर कॉलेज शृंग्वेरपुर, विद्यावती इंटर कॉलेज बलकरनपुर सोरांव, स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज मऊआइमा, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, महर्षि दयानन्द बालिका इंटर कॉलेज मनौरी का निरीक्षण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें