बंटेंगे तो कटेंगे पर कसा तंज, कहा-जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे
Prayagraj News - प्रयागराज में फूलपुर उप चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मो. मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा और विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने जनसभाएँ कीं। उन्होंने भाजपा...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता फूलपुर उप चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मो. मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में शनिवार को जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने अलग-अलग जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभा में डॉ. रागिनी सोनकर ने सीएम के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे।
बाबू सिंह कुशवाहा ने धोकरी, गुलालपुर, कत वारूपुर में और डॉ. रागिनी सोनकर ने अमरसापुर, चमनगंज, बनी में सभा सम्बोधित की। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर और डॉ. लोहिया के सपनों का भारत बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नया नारा दिया। इससे पीडीए मजबूत हुआ तो घबराए प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए उल्टे सीधे बयान जारी कर, साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ खिलवाड़ करना चाह रहे हैं। भाजपा पर संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया और कहा कि इसे बचाने के लिए इंडिया गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के साथ आए दिन अत्याचार, खाद, बीज की कमी, नौकरियों के पेपर लीक आदि मुद्दों पर भाजपा सरकार को फेल बताया। प्रत्याशी मो. मुजतबा सिद्दीकी ने समर्थन की अपील की। फूलपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पीडीए के सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूंगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, पूर्व एमएलसी राम बृक्ष यादव, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।