सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर बारातियों पर मुकदमा

पंजाबी धर्मशाला, कीडगंज में शुक्रवार रात एक शादी समारोह के दौरान कोविड 19 की मानक के विपरीत भीड़ एकत्र होने पर पुलिस पहुंच...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 30 April 2021 11:50 PM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

पंजाबी धर्मशाला, कीडगंज में शुक्रवार रात एक शादी समारोह के दौरान कोविड 19 की मानक के विपरीत भीड़ एकत्र होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बाराती और घरातियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इसके अलावा धर्मशाला के प्रबंधक राजीव कुमार कपूर समेत अन्य घराती बारातियों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

कीडगंज पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दारागंज से पंजाबी धर्मशाला में बारात आई थी। बारातियों में भीड़ ज्यादा थी। लड़की कोठापार्चा की रहने वाली है। समारोह के दौरान कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहना था। भीड़ एकत्र होने की सूचना पर पहुंची कीडगंज पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। जो लोग मास्क नहीं लगाए थे, उनसे 100-100 रुपये जुर्माना किया गया। पुलिस ने लगभग 10 लोगों का चालान किया। पुलिस के इस कार्रवाई से वहां खलबली मची गई। पुलिस ने चेतावनी देकर वहां पर स्थिति को संभाला। लोगों से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा सभी लोगों को मास्क पहनवाया। कीडगंज पुलिस ने बताया कि आरोपियों का वीडियो भी बनवाया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व गुरुवार को खुल्दाबाद पुलिस ने दूल्हा समेत अन्य बारातियों के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें