Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsStudents of Allahabad University Research Kumbh Mela s Cultural Aspects and Digital Documentation

मीडिया की वृहद प्रयोगशाला बनेगी पूरी महाकुम्भ नगरी

Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थी कुम्भ मेले में संस्कृतियों और परंपराओं पर शोध करेंगे। वे महाकुम्भ 2025 के लिए डिजिटाइजेशन और ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतियां तैयार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 Jan 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्ट्डीज के विद्यार्थी कुम्भ मेले में संस्कृतियों, परम्पराओं, अनुष्ठानों, संस्कारों, सरोकारों, भाषाओं, व्यवस्थाओं, साधुओं, संतों से जुड़े विविध पक्षों पर शोधपरक प्रोजेक्ट व सर्वे करेंगे। कल्पवास के बहाने जीवन और मन की गतिविधियों को व्यवस्थित, नियंत्रित और उनके समन्वय का दर्शन जानेंगे। सेंटर पूरी कुम्भ नगरी को एक वृहद् मीडिया प्रयोगशाला बनाएगा, जो महाकुम्भ पर शोध के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतियां भी तैयार करेगा। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर न केवल शोधपरक अध्ययन व सर्वे किया जाएगा, बल्कि कुम्भ की वैविध्यपूर्ण विशेषताओं को धरोहर के रूप में सहेजने के लिए पूरे मेले का डिजिटाइजेशन भी होगा। उन्होंने बताया कि सेंटर के विद्यार्थियों ने वर्ष 2007 में अर्द्धकुम्भ तथा 2013 में पूर्ण कुम्भ के दौरान लगभग एक माह तक अपने विद्यार्थियों की कक्षाएं संगम तट पर कुम्भ मेले में ही आयोजित की थी। कुम्भ मेले को ‘मीडिया लैब की तरह प्रयोग में लाया गया। इसी प्रकार 2019 में भी प्रयास किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें