मुख्यमंत्री छात्रसंघ बहाल करें, फिर इविवि आएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 27 नवंबर को दीक्षांत समारोह में शामिल होने से पहले छात्रसंघ की बहाली की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 27 नवंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से छात्रों ने मांग की है कि पहले छात्रसंघ बहाल करें और इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में आएं। छात्रों ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका विरोध करेंगे। छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर रविवार को हुई छात्र संगठनों की बैठक हुई। एनएसयूआई के आदर्श भदौरिया व अजय पाण्डेय बागी ने कहा कि हमारा उद्देश्य मुख्यमंत्री का विरोध करना नहीं है, लेकिन यदि बिना छात्रसंघ बहाल किए बिना उनका आगमन होगा तो कोई भी छात्र संगठन इसे स्वीकार नहीं करेगा। आइसा के भानु व दिशा संगठन के अविनाश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शैक्षणिक संस्थाओं को भी राजनीतिकरण करने से नहीं छोड़ रही। इस अवसर पर अजय सम्राट, सत्यम कुशवाहा, विकास स्वरूप, विकास, अनुराग आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।