रिजल्ट संग जारी हो अंतिम उत्तरकुंजी
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोक सेवा आयोग में अव्यवस्था की शिकायत की है। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने आरोप लगाया कि आयोग ने परीक्षा परिणाम के साथ अंतिम...

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोक सेवा आयोग में व्याप्त अव्यवस्था में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने कहा कि आयोग अपने ही पूर्व में लिए गए निर्णय का उल्लंघन कर रहा है। आयोग को परिणाम के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी करनी चाहिए। आरोप है कि पीसीएस 2024 प्री की परीक्षा में लगभग 12 प्रश्नों पर छात्रों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी परंतु छात्रों के आपत्ति पर क्या निर्णय लिया गया इसको आयोग की ओर से सार्वजनिक नहीं किया गया और रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसके फलस्वरूप 76 प्रश्न सही करने वाला छात्र प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण और 82 से लेकर 84 प्रश्न सही करने वाला छात्र प्रारंभिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।