Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजStudent threatens to kill a student of Shuats by entering the chamber

शुआट्स के प्रोफेसर को चैंबर में घुसकर छात्र ने दी जान से मारने की धमकी

क्रासर- नैनी। निज संवाददाता शुआट्स के सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने विश्वविद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 24 Jan 2021 03:22 AM
share Share

नैनी। निज संवाददाता

शुआट्स के सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अर्पण शेरिंग को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि पूर्व छात्र महेवा का अजहरुद्दीन शुक्रवार की दोपहर पीएचडी की समय सीमा बढ़ाने को लेकर प्रोफेसर से मिलने उनके चैंबर में पहुंचा। जहां बातचीत के दौरान छात्र एकाएक फ्रोफेसर को गालियां देने लगा। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया। प्रोफेसर ने जब चीफ प्रॉक्टर को फोन करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन पटक दिया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। प्रोफेसर ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि पूर्व छात्र ने प्रो. अर्पण एवं प्रति कुलपति प्रो. एकेए लारेंस को भी जान से मारने की धमकी दी। शुआट्स के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर शनिवार को छात्र के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें