कोचिंग की पार्किंग से 34 हजार की ई-साइकिल हुई चोरी
Prayagraj News - प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग की पार्किंग से एक छात्र की 34 हजार की ई-साइकिल चोरी हो गई। छात्र ने कोचिंग प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि उन्होंने पीड़ित की मदद नहीं की। पुलिस...

प्रयागराज। सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग की पार्किंग से छात्र की 34 हजार की ई-साइकिल चोरी हो गई। छात्र का आरोप है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी कोचिंग वालों की बनती है, उन्होंने पीड़ित की कोई मदद नहीं की। सिविल लाइंस पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुट्ठीगंज के बांसमंडी निवासी नरेन्द्र पटेल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा दर्श पटेल नीट की तैयारी सिविल लाइंस स्थित एक कोचिंग से कर रहा है। वह अपने ई-साइकिल से कोचिंग गया था। कोचिंग की पार्किंग में साइकिल खड़ी कर दी। जब वापस आया तो साइकिल गायब थी। गार्ड से पूछने पर उसने जानकारी से इनकार कर दिया। छात्र ने पिता के साथ कोचिंग वालों से बात की लेकिन उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।