शुआट्स की छात्रा को जेआरएफ में 10वां स्थान
नैनी की शुआट्स की छात्रा निधि पांडेय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की जेआरएफ परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। आसी वैष्णवी ने 21वां और किरन एम ने 71वां स्थान हासिल किया।...
नैनी। शुआट्स की छात्रा निधि पांडेय ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की जेआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय रैकिंग में 10वां स्थान पाकर संस्थान का गौरव बढ़ाया। जीपीबी विभागाध्यक्ष डॉ. वैदुर्य प्रताप शाही ने बताया कि इसके साथ ही आसी वैष्णवी ने राष्ट्रीय स्तर पर 21वां स्थान और किरन एम ने 71वां स्थान प्राप्त किया। डॉ. शाही ने बताया कि उप्र संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा में भी शुआट्स के माधवेन्द्र कुमार पाठक ने राज्य में प्रथम स्थान, यगवेन्द्र सौभारी ने द्वितीय स्थान, टीपू पटेल ने तीसरा स्थान, सृजल साहू ने पांचवां स्थान, नितेश कुमार सिंह ने छठा स्थान, हरिवेन्द्र ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। शुआट्स कुलपति प्रो. राजेन्द्र बी लाल ने सभी छात्रों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।