बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाई
Prayagraj News - प्रयागराज के सोहबतियाबाग में एक 24 वर्षीय बीकॉम छात्र अर्पित पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को इसकी सूचना मिली तो कोहराम मच गया। अर्पित ने नेहरू ग्राम भारतीय मानित यूनिवर्सिटी में...
प्रयागराज, संवाददाता। सोहबतियाबाग में बीकॉम के एक छात्र ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मूलरूप से बरौत हंडिया का रहने वाला 24 वर्षीय अर्पित पांडेय सोहबतियाबाग में किराए पर रहकर नेहरू ग्राम भारतीय मानित यूनिवर्सिटी में बीकॉम तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार सुबह अर्पित जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। जार्जटाउन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर अर्पित का शव गमछे के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला।
पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर अर्पित के बड़े भाई अमन पांडेय ने बताया कि तीन भाई और दो बहनों में वह नंबर पर था। पिता नीरज पांडेय चेन्नई में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं जबकि मां सुधा देवी गृहिणी है। बदहवास अमन ने बताया कि चार दिन पहले ही अर्पित गांव से शहर आया था। फोन पर बात भी हुई थी लेकिन उसने ऐसी कोई बात नहीं बताई जिससे लगे कि वह परेशान है। सुबह जब खुदकुशी की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।