Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजStrictly Electricity connection will be cut if more than one lakh dues

सख्ती: एक लाख से ज्यादा बकाया हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) ओपी दीक्षित ने शनिवार को सर्किट हाउस में अधीक्षण, अधिशासी, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं बिलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 9 Jan 2021 11:01 PM
share Share

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) ओपी दीक्षित ने शनिवार को सर्किट हाउस में अधीक्षण, अधिशासी, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधियों संग समीक्षा बैठक की। प्रत्येक अधिशासी अभियंता उपखंड अधिकारी को पांच किलो वाट एवं एक लाख से अधिक के बकायेदारों से 18 जनवरी तक बिल वसूलने या कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। बेहतर काम न करने पर उपखंड अधिकारी कोरांव एवं अधिशासी अभियंता बमरौली को कार्यशैली में सुधार के लिए चेतावनी दी। बैठक के बाद उन्होंने माघ मेला के कार्यों का निरीक्षण भी किया।

बैठक में ऊर्जा मंत्री के उपभोक्ता देवो भव: स्लोगन पर कार्य करने के लिए सभी को निर्देशित किया। उपभोक्ताओं की बिल, मीटर संबंधी व अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने को कहा। विभाग के नॉक द डोर अभियान के बारे में भी बताया। कहा कि मुख्य अभियंता एक, अधीक्षण अभियंता दो और अधिशासी अभियंता पांच ग्रामों मे प्रत्येक बुधवार घर-घर जा कर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को प्रेरित कर रहे हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने की जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें