Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSTF Arrests Three Drug Traffickers with 1 80 Quintals of Ganja in Prayagraj

45 लाख के गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Prayagraj News - एसटीएफ ने नैनी में ट्रक पर लदे 1.80 क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गांजे की कीमत लगभग 45 लाख रुपये है। तस्करों का गिरोह छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर प्रयागराज और आसपास के जिलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 March 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
45 लाख के गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ ने मंगलवार को नैनी में ट्रक पर लदे गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। ट्रक की जांच में 1.80 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये बताई गई है। छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर प्रयागराज और आसपास के जिलों में सप्लाई की तैयारी थी। गिरोह में प्रयागराज के एक युवक की भी संलिप्तता सामने आई है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

एसटीएफ निरीक्षक जयप्रकाश राय ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर मंगलवार शाम लगभग पौने पांच बजे नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के समीप एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की जांच करने पर धान के सड़े हुए कन्ने की बोरियों में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। आरोपी ट्रक चालक मोहम्मद अहसन निवासी ग्राम कोलउन थाना अदलहाट मिर्जापुर, खलासी मोहम्मद कैफ निवासी ग्राम मन्नापुर, शाहपुरी थाना अलीनगर चंदौली व मन्नान खान निवासी ग्राम पगिया पोस्ट-खैरही थाना कर्मा सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में मऊआइमा प्रयागराज निवासी विजय के साथ मिलकर लंबे समय से छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दाम पर बेचने की बात कबूल की। कुछ दिन पहले ही प्रयागराज से महोली जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ राज्य गए थे। जहां विजय ने गांजा लोड करवाया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, किशन, आरक्षी रविकांत सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें