एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश
Prayagraj News - प्रयागराज में बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर इलाके में एसटीएफ ने एक शातिर बदमाश प्रभात कुमार सिंह उर्फ प्रांशू को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। आरोपी पर पहले से दो मुकदमे दर्ज थे और वह...
प्रयागराज, संवाददाता। बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर इलाके में गुरुवार देर रात एसटीएफ ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
एसटीएफ के निरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में टीम शहर में अपराधियों की तलाश में लगी थी। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर के पास पहुंचने वाला है। टीम बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभात कुमार सिंह उर्फ प्रांशू निवासी ग्राम दसगरपारा, पोस्ट रवनिया, थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर बताया। बताया कि उसने वर्ष 2024 में शुआट्स विश्वविद्यालय नैनी से एमबीए किया था। आपसी वर्चस्व को लेकर राकेश मिश्र से मारपीट की घटना हुई थी। इसका रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मुकदमे में सुलह करने के लिए बीरे तिवारी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि इसी बीच पुनः मारपीट की घटना हो गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह शहर में इधर-उधर छिपकर रह रहा था। एसटीएफ के मुताबिक उसके खिलाफ थाना करौदीकला, जनपद सुलतानपुर में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।