अपहरण और हत्या के मामले में इनामी को एसटीएफ ने पकड़ा
एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी अंशु गुप्ता को अपहरण और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। वह पिछले ढाई साल से फरार था। आदर्श केसरवानी का 1 अप्रैल 2022 को अपहरण किया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर शव फेंक...
अपहरण व हत्या के मामले में फरार 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अंशु गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे ललित नगर नई पानी की टंकी रेलवे कालोनी के समीप दबिश देकर पकड़ा गया। आदर्श केसरवानी की हत्या के आरोप में एक महिला सहित चार आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। जबकि अंशु गुप्ता पिछले ढाई साल से फरार था। अतरसुइया थानांतर्गत रानी मंडी निवासी आदर्श केसरवानी की एक अप्रैल 2022 को अपहरण करने के बाद हत्या कर शव सुहागी पहाड़ी के समीप फेंक दिया गया था। मृतक आदर्श के पिता जितेंद्र केसरवानी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुख्य आरोपी मोनू सारस्वत निवासी भारती भवन थाना कोतवाली नगर, उसकी पत्नी कोमल, नयन वैश्य और सुमित चौरसिया को पहले ही जेल भेजा जा चुका था। जबकि मीरगंज थाना कोतवाली निवासी अंशु गुप्ता फरार था।
एसटीएफ के उपनिरीक्षक रणेंद्र कुमार सिंह ने टीम के साथ रविवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर अंशु गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी अंशु गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह मोनू का दोस्त था। मोनू की पत्नी कोमल को आदर्श केसरवानी परेशान करता था। इस पर मोनू, कोमल, नयन, सुमित व अंशु ने योजना बनाकर पहले आदर्श का अपहरण किया, फिर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे। मोनू ने गिरफ्तार होने के बाद उसका भी नाम उजागर कर दिया था। तभी से वह फरार था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।