रहें अलर्ट : शहर ही नहीं पड़ोसी जिलों में भी डेंगू

कोरोना काल में डेंगू ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक मरीज अलग-अलग सरकारी अस्पताल में इलाज को आ चुके हैं। अहम बात यह है कि डेंगू संक्रमित किसी खास एक जगह से नहीं है। शहर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 22 Oct 2020 11:52 PM
share Share

कोरोना काल में डेंगू ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। अब तक दो दर्जन से अधिक मरीज अलग-अलग सरकारी अस्पताल में इलाज को आ चुके हैं। अहम बात यह है कि डेंगू संक्रमित किसी खास एक जगह से नहीं है। शहर ही नहीं पड़ोसी जिलों से भी डेंगू के मरीज आ रहे हैं।

मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) में एक दर्जन से अधिक मरीज डेंगू होने के कारण भर्ती हुए हैं। इनमें से जिले के महेवा, कालिंदीपुरम, राजरूपपुर, सुलेम सराय, बेनीगंज, चकिया, काटजू रोड, 4 बटालियन के रहने वाले हैं। इसके अलावा कौशाम्बी के पांच व मिर्जापुर के तीन मरीज भी भर्ती हुए हैं। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। ठीक होने पर कई को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है, वहीं गुरुवार को छह मरीजों का उपचार जारी रहा। वहीं एसआरएन में भी डेंगू का उपचार किया जा रहा है। अस्पताल में मम्फोर्डगंज, फूलपुर, बेनीगंज के अलावा चित्रकूट के मरीज भर्ती रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें