Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSSC Recruitment Exams Strict Guidelines Against Malpractice with Up to 7-Year Ban

एसएससी : धमकाने पर सात साल के लिए डिबार होंगे अभ्यर्थी

Prayagraj News - एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कदाचार पर एक से सात साल तक के प्रतिबंध का प्रावधान है। नकल, हथियारों का प्रयोग, वीडियो या फोटो लेना, और सर्वर हैक करने के प्रयास पर सात...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 6 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
एसएससी : धमकाने पर सात साल के लिए डिबार होंगे अभ्यर्थी

एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। इसमें कदाचार या परीक्षा नियमों के उल्लंघन पर एक से सात साल तक का प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया गया है। हथियारों के प्रयोग, नकल, किसी और के स्थान पर परीक्षा, प्रश्नपत्र पर वीडियो या फोटो लेने, रिमोट साफ्टवेयर से टर्मिनल साझा करने, सर्वर हैक करने का प्रयास ओर स्क्राइब द्वारा उम्मीदवारों की मदद पर सात साल के लिए प्रतिबंध लगेगा। केंद्रों पर तैनात पर्यवेक्षक, निरीक्षक, केंद्र समन्वयक, आदि को लिखित रूप में कदाचार की रिपोर्ट देनी होगी। इसमें उपलब्ध साक्ष्य जैसे तस्वीरें, सीसीटीवी फुटेज, जब्त सामग्री आदि शामिल होंगे।

एसएससी मुख्यालय या क्षेत्रीय निदेशक की ओर से दो या तीन सदस्यों की एक जांच समिति बनाई जाएगी, जो कदाचार की पुष्टि करेगी। उम्मीदवार की गलती की गंभीरता के अनुसार उसे एक वर्ष से लेकर सात वर्ष तक के लिए एसएससी की सभी परीक्षाओं और भर्ती प्रक्रियाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है। दोषी उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और उसका पक्ष जानने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें