सिपाही भर्ती के आवेदन में पांच से सात तक करें संशोधन
प्रयागराज में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स के लिए कांस्टेबल (जीडी) भर्ती 2025 में आवेदन सुधार की प्रक्रिया की घोषणा की है। यह प्रक्रिया 5 से 7...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्ती में एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पांच से सात नवंबर से आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो पांच नवंबर को दोपहर एक बजे से सात नवंबर की रात 11 बजे तक खुली रहेगी। केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) के 39481 पदों के लिए इस बार देशभर के 52,69,500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।