Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजSSC CGL Tier-1 Exam Begins Over 8 Lakh Candidates Registered in UP and Bihar

सीजीएल टियर-वन की परीक्षा शुरू, 881582 अभ्यर्थी पंजीकृत

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) टियर-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा 26 सितंबर तक चलने वाली है जिसमें यूपी और बिहार के 18 जिलों में 89...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 9 Sep 2024 11:44 AM
share Share

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) टियर-1 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा सुबह नौ से 10 बजे, दोपहर 12:30 से 1:30 तक और शाम चार से पांच बजे की पाली में हो रही है। 26 सितंबर तक चलने वाली यह परीक्षा यूपी और बिहार के 18 जिलों में तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। टियर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए दोनों प्रदेशों में 89 केंद्रों पर 8,81,582 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 61 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश में हैं। यहां 6,16,306 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं बिहार के 28 केंद्रों पर 2,65,276 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एसएससी सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभागों, कार्यालयों में ग्रुप बी और सी की 17,727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती करेगा। आवेदन 27 जुलाई तक लिए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें