पहले दिन 32 हजार ने छोड़ी सीजीएल टियर-वन परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टियर-वन 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 18 जिलों के 89 केंद्रों पर 8,81,582...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टियर-वन 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। 26 सितंबर तक चलने वाली यह परीक्षा एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। टियर-वन की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए दोनों राज्यों के 89 केंद्रों पर 8,81,582 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन पंजीकृत 72069 अभ्यर्थियों में से 39503 (54.81 प्रतिशत) उपस्थित हुए। यूपी में 49625 अभ्यर्थियों में से 26637 (53.68 फीसदी) जबकि बिहार में पंजीकृत 22446 अभ्यर्थियों में से 12866 (57.32 प्रतिशत) उपस्थित रहे। परीक्षा सुबह नौ से 10 बजे, दोपहर 12:30 से 1:30 तक और शाम चार से पांच बजे की पाली में हो रही है।
प्रयागराज में रही सर्वाधिक उपस्थिति
सीजीएल टियर-वन परीक्षा में सोमवार को 18 शहरों में से सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज में उपस्थित रहे। प्रयागराज में पंजीकृत 7596 अभ्यर्थियों में से 4514 (59.43 प्रतिशत) उपस्थित रहे। उसके बाद भागलपुर में 1860 में से 1099 (59.09 फीसदी) जबकि झांसी में 1620 अभ्यर्थियों में से 946 (58.40 प्रतिशत) उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।