42 हजार छात्र देंगे सीजीएल टियर टू परीक्षा
Prayagraj News - कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 टियर टू परीक्षा शनिवार से सोमवार तक 70 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 28446 और बिहार में 13625 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल...
कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 टियर टू परीक्षा शनिवार से सोमवार तक 70 केंद्रों पर कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 42071 अभ्यर्थी इसमें पंजीकृत हैं। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी 28446 और बिहार में 13625 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आगरा के सात केंद्रों पर 3712, बरेली के दो केंद्रों पर 1791, गोरखपुर दो केंद्र 390, झांसी एक केंद्र 788, कानपुर आठ केंद्र 6293, लखनऊ के नौ केंद्र 5454, मेरठ के एक केंद्र 876, मुरादाबाद के एक केंद्र 880, मुजफ्फरनगर के दो केंद्र पर 880, प्रयागराज के पांच केंद्र पर 2775 और वाराणसी के 4607 अभ्यर्थी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।