Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSSC CGL 2024 Tier II Exam 42 071 Candidates Registered in UP and Bihar

42 हजार छात्र देंगे सीजीएल टियर टू परीक्षा

Prayagraj News - कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 टियर टू परीक्षा शनिवार से सोमवार तक 70 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 28446 और बिहार में 13625 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 टियर टू परीक्षा शनिवार से सोमवार तक 70 केंद्रों पर कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 42071 अभ्यर्थी इसमें पंजीकृत हैं। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी 28446 और बिहार में 13625 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आगरा के सात केंद्रों पर 3712, बरेली के दो केंद्रों पर 1791, गोरखपुर दो केंद्र 390, झांसी एक केंद्र 788, कानपुर आठ केंद्र 6293, लखनऊ के नौ केंद्र 5454, मेरठ के एक केंद्र 876, मुरादाबाद के एक केंद्र 880, मुजफ्फरनगर के दो केंद्र पर 880, प्रयागराज के पांच केंद्र पर 2775 और वाराणसी के 4607 अभ्यर्थी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें